Rise To Smileeee……😃😇😆☀️

http://imgur.com/45uklsh

.

धर्म और जाति के आधार पर किसी का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योकि चूतिये हर धर्म और जाति में समान रूप से पाये जाते हैं। #ज्ञान

Long distance walon.. :thumbsup:


फैसला जो कुछ भी हो हमें मंज़ूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए  ;


 भूलना भी है ज़रूरी याद रखने के लिए, पास रहना है तो थोड़ा दूर होना चाहिए। 


- राहत इंदौरी 

Copied##आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहां PCO न हो। फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया।अब तो रिचार्ज भी ऑन लाइन होने लगा है। आपने कभी ध्यान दिया है..? आजकल बाज़ार में हर तीसरी दूकान आजकल मोबाइल फोन की है। sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की। अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है.. Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन। दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..। 1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया.. Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए। आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे। चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है... Uber सिर्फ एक software है। उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है। Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, जब कि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है। US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है, क्यों कि IBM Watson नामक Software पल भर में ज़्यादा बेहतर Legal Advice दे देता है। अगले 10 साल में US के 90% वकील बेरोजगार हो जायेंगे... जो 10% बचेंगे... वो Super Specialists होंगे। Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है। 2030 तक Computer मनुष्य से ज़्यादा Intelligent हो जाएगा। 2018 तक Driverless Cars सड़कों पे उतरने लगेंगी। 2020 तक ये एक अकेला आविष्कार पूरी दुनिया को बदलने की शुरुआत कर देगा। अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी... जो बचेंगी वो या तो Electric Cars होंगी या फिर Hybrid...सडकें खाली होंगी,Petrol की खपत 90% घट जायेगी,सारे अरब देश दिवालिया हो जायेंगे। आप Uber जैसे एक Software से Car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक Driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी...उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी Bike से भी सस्ती पड़ेगी। Cars के Driverless होने के कारण 99% Accidents होने बंद हो जायेंगे.. इस से Car Insurance नामक धन्धा बंद हो जाएगा। ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा।जब शहरों और सड़कों से 90% Cars गायब हो जायेंगी, तो Traffic और Parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी...क्योंकि एक कार आज की 20 Cars के बराबर होगी। *समय के साथ बदलने की तैयारी करो।* 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 HMT *(घडी)* BAJAJ *(स्कूटर)* DYNORA *(टीवी)* MURPHY *(रेडियो)* NOKIA *(मोबाइल)* RAJDOOT *(बाईक)* AMBASDO *( कार)* 👉 मित्रों..इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए.!! कारण... *समयके साथ बदलाव* *नहीं किया.!!* इसलिए... व्यक्तिको समयानुसार अपने व्यापार एवं अपने *स्वभावमें भी बदलाव* करते रहना चाहिएँ.!! 👉 *Update & Upgrade* *Time to Time.!!* समयके साथ चलिये और सफलता पाईये । 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 *SUCCESS MANTRA*

तेरी हर बात मुहब्बत में गवारा करके,

दिल के बाज़ार  में बैठे हैं ख़सारा(=loss)  करके ; 


मुंतज़िर(=expectant, one who waits) हूँ कि सितारों को ज़रा आँख लगे,

चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके। 


-राहत इंदौरी 

Happens wid me too !! 😷

Red on yellow, you are a dead fellow- Coral snake (highly venomous). Red on black, you are safe Jack- Scarlet king snake (non venomous). Mimicry at its best.

Okay

आज फिर अपने अंदर थोड़ी आस्था थोड़ी आस जगा ले; आज अपने अंदर तू थोड़ा सा बनारस जगा ले।।

I joined pagalguy for cat preparations, even after I got the college I wanted I cannot leave this group. Thank you for all the beautiful posts you guys share.

 Hello everyone!! I am new here, I have a query: Is Mahendras speed test series enough for IBPS preparation or I should go for some other one?? 

बड़ी मुश्किल से सुलाया है ख़ुद को मैंने, अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच देकर….!! Good night !!

Isse zyaadaa aur kya dard de hum apne aap ko, Yehi kaafi hai… Ke tere bina rehne lage hai

Solitude. Peace. https://m.youtube.com/watch?v=43k8N0uB4sA

☺☺

"बेचैन बहुत फिरना घबराए हुए रहना 

इक आग सी जज़्बों की दहकाए हुए रहना 


 इक शाम सी कर रखना काजल के करिश्मे से

 इक चाँद सा आँखों में चमकाए हुए रहना"   

Too much Women Empowerment ! 😡 

https://pbs.twimg.com/media/DDiQzGOXgAQM6wZ.jpg

जब माँ की उम्मीद से परे, माँ की पसंद का काम करता हूँ,, और वो धीरे से मुस्कुराती हैं... वो मुस्कुराहट बेहद दिलकश लगती है ...उससे खूबसूरत कुछ नही...

एक दोस्त का बेटा हुआ, उसने कहा कोई नाम बताओ इसके लिए, मैंने कहा 'दलित कुमार' रख दो.. बहुत आगे जाएगा ।