***Happy Mother's Day***
________माँ_______
सृष्टि में जीवन है जिस से, वो जो जीवनदाती है
जन्म दिया जिसने हमको, जननी जो कहलाती है
वो ईश्वर ही है जिसको हमने माँ के रूप में देखा है...
जिसके चरणों में पाओ तो जन्नत भी मिल जाती है
दुनिया की सारी बलाओं से जहाँ माँ की गोद बचाती है
वहीँ माँ की उंगली ही तो अक्सर पहला कदम बढाती है
वो माँ का दिल ही है जिसमें ममता का सागर होता है...
वो माँ की आँखे हैं जो सिर्फ बच्चों के ख्वाब सजाती हैं
खुद चाहें अनपढ़ हो लेकिन, माँ फिर भी हमे पढ़ाती है
खुद चाहें भूखी रह जाए, पर पहले हमे खिलाती है
वो माँ ही है जो जगती है बच्चे की खातिर रातों को...
वो माँ ही तो है बिना स्वार्थ जो हम पर प्यार लुटाती है
वो माँ ही है जो सदा हमारी खुशियों की दुआ मनाती है
हर ग़म को ख़ुशी से सह कर भी जो देख हमे मुस्काती है
करती है हम पे न्यौछावर जो अपने जीवन का हर पल...
वो माँ ही है जो जीवन भर अपना हर धर्म निभाती है
हों गलत रास्ते पे जब हम, माँ राह सही दिखलाती है
जब हार करे मायूस कभी, माँ हम में विश्वास जगाती है
इकलौती ऐसी शिक्षक है माँ जीवन की पाठशाला में...
जो खुद उदाहरण बन के हमको जीवन के सबक सिखाती है 😃__vjay
![]()




