It's chatvi ।।
कोण को किसी तरह छू ले कोई
और समतल तक पहुँच न पाए..
इस एहसास को क्या कहते हैं?
जुबां चले ऐसे कि घमंड हो
लेकिन आँखें कुछ भी बोल न पाएँ
ऐसे व्याख्य को क्या कहते हैं?
इंसान इंसान न लगे,
जैसे कोई सुनी सुनाई बात हो..
रात रात न लगे,
बस सुबह का इंतज़ार हो..
कोई बहुत देर से रुका हुआ, आगे चलना चाहे
और चल न पाए..
ऐसे विकलांग को क्या कहते हैं?
सब नज़र नज़र की बात है, कभी गिरना कभी उठना
यह खेल खत्म हो,
तो शायद हम मिल पाएँ..
।
Mera post kahan gaya?😠
क्या राक्षस सच में हँसमुख थे?
Finally Paying the last installment of the loan ।।
ना इलाज है ना दवाई है, ए इश्क तेरे टक्कर की बला आई है!!
सारे मुल्कों को नाज था अपने-अपने परमाणु पर!! अब कायनात बेबस हो गई छोटे से vishanu पर!!! 🙄
“It was love at first sight, at last sight, at ever and ever sight.”
Lo chand ne tang diya Fir ek raat Kuchh khokley or gehre sapno ke saath Berang Falak pe.
तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुजरी तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया।
Aaj ki mahfil me kuch jayada hi shayar Nazar aa rahe h😛
"एक बिजली छू गई, सहसा जगा मैं,
कृष्णपक्षी चाँद निकला था गगन में,
इस तरह करवट पड़ी थी तुम कि आँसू
बह रहे थे इस नयन से उस नयन में..."
#Repost
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल अगर बोलता तो कयामत हो जाती
इक ज़ख्म से दिल डर जाए तो क्या करिये, ख्वाबों का जहाँ बिखर जाए तो क्या करिये इस राह में आगे बस बर्बादी का मंज़र है यही सोच के दिल घबराये तो क्या करिये...। 😷😷
नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिल, कुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं!!!
लौटा ..जो सजा काट के बिना जुर्म कि
घर आते ही उसने सारे परिंदे रिहा किये ....
We can try।।
😐