Rise To Smileeee……😃😇😆☀️

"भले दिनों की बात थी
भली सी एक शक्ल थी
ना ये कि हुस्ने ताम (Perfect beauty) हो
ना देखने में आम सी

ना ये कि वो चले तो कहकशां सी रहगुजर लगे
मगर वो साथ हो तो फिर भला भला सफ़र लगे

कोई भी रुत हो उसकी छब
फ़जा का रंग रूप थी
वो गर्मियों की छांव थी
वो सर्दियों की धूप थी

ना मुद्दतों जुदा रहे
ना साथ सुबहो शाम हो

ना ऐसी खुश लिबासियां
कि सादगी हया करे
ना इतनी बेतकल्लुफ़ी
की आईना हया करे

ना आशिकी ज़ुनून की
कि ज़िन्दगी अजाब (agony) हो
ना इस कदर कठोरपन
कि दोस्ती खराब हो

कभी तो बात भी खफ़ी(secret)
कभी सुकूत(silence) भी सुखन(public)

सुना है एक उम्र है
मुआमलाते दिल(matters of heart) की भी
विसाले-जाँफ़िजा(Blissful union) तो क्या
फ़िराके-जाँ-गुसल(life-threatening separation) की भी

सो एक रोज क्या हुआ
वफ़ा पे बहस छिड़ गई
मैं इश्क को अमर कहूं
वो मेरी ज़िद से चिढ़ गई

मैं इश्क का असीर(prisoner) था
वो इश्क को कफ़स(prison) कहे
कि उम्र भर के साथ को
वो बदतर अज़ हवस(cheaper than lust) कहे

'शजर(Trees) हजर (stones) नहीं कि हम
हमेशा पा ब गिल(fixed) रहें
ना ढोर (Cattle) हैं कि रस्सियां
गले में मुस्तकिल रहें

मोहब्बतें की वुसअतें (length and breadth)
हमारे दस्तो पा (hands and feet) में हैं
बस एक दर से निस्बतें (relation)
सगाने-बावफ़ा (Faithful Dog)में हैं

मैं कोई पेन्टिंग नहीं
कि एक फ़्रेम में रहूं
वही जो मन का मीत हो
उसी के प्रेम में रहूं

तुम्हारी सोच जो भी हो
मैं उस मिजाज की नहीं'

न उसको मुझपे मान था
न मुझको उसपे ज़ोम (arrogance) ही
जो अहद (Pledge) ही कोई ना हो
तो क्या गमे शिकस्तगी (sorrow of breakage)

सो अपना अपना रास्ता
हंसी खुशी बदल दिया
वो अपनी राह चल पड़ी
मैं अपनी राह चल दिया

भली सी एक शक्ल थी
भली सी उसकी दोस्ती
अब उसकी याद रात दिन



नहीं, मगर कभी कभी..."
 

उस शख्स को बिछड़ने का तरीका नहीं आता, जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया।

मोहब्बत आज भी उतनी है तुमसे बस तुम्हे चाहने का हक किसी और ने लिया ।

वो पास से गुज़रता है तो दिल अब भी बहकता है पहले Perfume की ख़ुशबू आती थी अब Sanitizer महकता है

Keep distance . Stay safe

Share

Retail Price of Sanitizer and Masks. Ministry of consumer affairs

#BreakTheChain and make the 'Janta Curfew' Successful... Share as much as possible https://youtu.be/1jLbLDC7fIA

Pop Corn- check Coke- check Internet - check Comfy bed - check Netflix- logged in. All set to put up my heroic fight against corona.

Good news for few।।

Real appreciation for this guy who clapped for our heroes ..

In case of lockdown of a district, public n private transport is affected or not?

Mtlb had hai chutiyape ki 😑

The problem is, I can't differentiate between: Hass kar dekh rahi hai Ya Dekh kar hass rahi hai.

Ghar par hi rahe aur Apne aur pure desh ki madad kare

बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के, यह दौर भी गुजर जायेगा! थाम लो अपने पांव को घरों में.. कोरोना भी थम जाएगा!!

The Goodfellas!


 https://imgur.com/IyhqWtt 

😁

Essential services will remain open. So Panic Karne ki zarwat NAI hai. *list of essential services *

कभी पॉटी करने पश्चात भी हाथ नहीं धोता था में ओर आज 😭😭 सही कहा किसी ने। वक्त सभी का बदलता है।