Rise To Smileeee……😃😇😆☀️

A twist in the Story: A Boy thought of committing suicide, He drank Poison, But his Father saved him, He try to hang himself, But his Mother saved him, He met with an accident, Doctor saved him, He jumped into a Well, The Villagers saved him, At last, after getting tired of committing suicide, he got Married, No one could save him! 😂😂😂😂😂😂😂😂

_"No Matter How Beautifully You Behave With People Around You, They Will Like You According To Their Need & Mood._ _Stay As Simple As You Can..._ _Because Simplicity In Anything Is Impossible To Copy"_ _*🌸 🌸*_

HAhaHA

http://www.livemint.com/Opinion/KJr2CuN3SftXiZD5KklaeL/Game-theory-explains-how-Veeru-broke-every-rule-of-courtship.html

Between you and loneliness, I would let the latter kill me.

हज़ारों ऐब ढूँढ़ते है हम दूसरों में इस तरह, अपने किरदारों में हम लोग,फरिश्तें हो जैसे….!!!!

 



_*```औरत सब संभाल लेती है..```*_ 👰💁


    *सिर्फ महसूस किया जा सकता है...*


● वो "औरत" दौड़ कर रसोई तक , 

दूध बिखरने से पहले बचा लेती है ।


● समेटने के कामयाब मामूली लम्हों में , 

बिखरे "ख्वाबों" का गम भुला देती है ।


● वक्त रहते रोटी जलने से बचा लेती है , कितनी "हसरतों" की राख उडा देती है ।


● एक कप टूटने से पहले सम्हालती है , 

टूटे "हौसलों" को मर्जी से गिरा देती है ।


● कपडों के दाग छुडा लेती सलीके से , 

ताजा "जख्मों" के हरे दाग भुला देती है ।


● कैद करती "अरमान" भूलने की खातिर", 

रसोई के बंद डिब्बों में सजा लेती है ।


● नाजुक लम्हों के "अफसोस" की स्याही, 

दिल की दीवार से बेबस मिटा लेती है ।


● मेज कुर्सियों से "गर्द" साफ करती , 

चंद ख्वाबों पर "धूल" चढा लेती है ।


● सबके सांचे में ढालते अपनी जिंदगी, "हुनर" बर्तन धोते सिंक में बहा देती है ,

कपडों की तह में लपेट कुछ "शौक",

अलमारी में खामोशी से दबा देती है ।


● अजीज चेहरों की आसानी की खातिर , 

अपने "मकसद" आले में रख भुला देती है ।


● घर भर को उन्मुक्त गगन में उडता देखने ,

अपने सपनों के पंख काट लेती है ।


     *हां... हर घर में एक  "औरत"  है ,*


*जो  बिखरने  से  पहले  ही  सब  सम्हाल  लेती  है..!!*


ग्रुप की नारी शक्ति को समर्पित 

              💁💁

गिनती नही आती मेरी माँ को यारों, मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है.☺ ======================== जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था ======================== सब कह रहें हैं आज माँ का दिन है वो कौन सा दिन है.. जो मां के बिन है ======================== *सन्नाटा छा* गया *बटवारे* के *किस्से* में...🙏 जब *माँ* ने पूछा *मैं* हूँ किसके *हिस्से* में.....!!! ======================== *✍.... घर की इस बार* *मुकम्मल तलाशी लूंगा!* *पता नहीं ग़म छुपाकर* *हमारे मां बाप कहां रखते थे...?*😔 ======================== *एक अच्छी माँ हर किसी* *के पास होती है लेकिन...* *एक अच्छी औलाद हर* *माँ के पास नहीं होती...* ======================== जब जब कागज पर लिखा , मैने 'माँ' का नाम कलम अदब से बोल उठी , हो गये चारो धाम ======================== माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ उससे बडा भी कोई हो तो भी बताना..... ======================== मंजिल दूर और सफ़र बहुत है . छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है . मार डालती ये दुनिया कब की हमे . लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है .🙂 ======================== *👵माँ को देख,* *मुस्कुरा😊 लिया करो..* *क्या पता किस्मत में* *हज़ लिखा ही ना हो* ======================== *​मौत के लिए बहुत रास्ते हैं ​पर*.... *जन्म लेने के लिए ​केवल* *माँ​​* ✍. ======================== माँ के लिए क्या लिखूँ ? माँ ने खुद मुझे लिखा है ✍🙏 😘 ======================== *दवा असर ना करें तो* *नजर उतारती है* *माँ है जनाब...* *वो कहाँ हार मानती है*।

Brilliant Msg!! One who loves till her eyes close, is a *Mother*. One who loves without an expression in the eyes, is a *Father*. ____________________________ *Mother* - Introduces you to the world. *Father* - Introduces the world to you. ___________________________ *Mother* : Gives you life *Father* : Gives you living __________________________ *Mother* : Makes sure you are not starving. *Father* : Makes sure you know the value of starving __________________________ *Mother* : Personifies Care *Father*: Personifies Responsibility __________________________ *Mother* : Protects you from a fall *Father* : Teaches you to get up from a fall. __________________________ *Mother* : Teaches you walking. *Father* : Teaches you walk of life __________________________ *Mother* : Teaches from her own experiences. *Father* : Teaches you to learn from your own experiences. __________________________ *Mother* : Reflects Ideology *Father* : Reflects Reality ___________________________ *Mother's* love is known to you since birth. *Father's* love is known when you become a Father. _________________________ Dedicated to all parents.

A man working in an IT Company 🏢 became sick... He consulted many Multi Specialty Hospitals 🏥... Still he couldn't get cured... He was sad... Then his wife 👩advised him "Why don't you consult a Veterinary doctor?" He was shocked 😨😳... He screamed at her... "Are you mad... ?" 😡 She spoke softly... "Nothing happened to me.... It is you having a problem... You wake up early in the morning 🌞 like a Cock 🐔, take half bath like a Crow 🐧 , eat something like a Monkey 🐒, then run to office like a Race Horse 🐴🐎, you work like a Donkey 🐺, there you scream at your juniors like a Wild Bear 🐻, evening 🌝 you reach home and bark at us like a Dog 🐕, then you eat like a Crocodile 🐊, 🌚 you go to bed and sleep like a Buffalo 🐃... 😴😴.......... That's the reason why I asked you to meet a Veterinary doctor..." The man just sat there shocked staring at his wife.. 😳 Wife asked him, "Now why are looking at me like an Owl...?" 😂😂😀😃😭😰

सलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं स्वयं छाया, स्वयं आधार हूँ मैं  सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं। मुँह से न कभी उफ़ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग - निरत नित रहते हैं, शूलों का मूल नसाते हैं, बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं। है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में? ख़म ठोंक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पाँव उखड़, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। गुन बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर, मेहँदी में जैसी लाली हो, वर्तिका - बीच उजियाली हो, बत्ती जो नहीं जलाता है, रोशनी नहीं वह पाता है। -रामधारी सिंह दिनकर

 मैं शून्य पे सवार हूँ
बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं
मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ


उंच-नीच से परे
मजाल आँख में भरे
मैं लड़ रहा हूँ रात से
मशाल हाथ में लिए
न सूर्य मेरे साथ है
तो क्या नयी ये बात है
वो शाम होता ढल गया
वो रात से था डर गया
मैं जुगनुओं का यार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ


भावनाएं मर चुकीं
संवेदनाएं खत्म हैं
अब दर्द से क्या डरूं
ज़िन्दगी ही ज़ख्म है
मैं बीच रह की मात हूँ
बेजान-स्याह रात हूँ
मैं काली का श्रृंगार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँहूँ 


राम का सा तेज मैं
लंकापति सा ज्ञान हूँ
किस की करूं आराधना
सब से जो मैं महान हूँ
ब्रह्माण्ड का मैं सार हूँ
मैं जल-प्रवाह निहार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ–                        ----------- ज़ाकिर ख़ान  


Presented in   Jashn-e-Rekhta 2016-17

When asked a couple how they managed to stay together for 65 years the women replied " we were born in a time where if something was broken we would fix it.Not throw it away"💗💗

Was reading a Ghazal by Ahmad Faraz. It was amazing but as always there were some lines that I couldn't relate to. Here are two versions. One by Faraz the, other a poor attempt at parody by me. Which one you relate to?


सुना है रब्त (=contacts, intimacy) है उसको खराब-हालों से ,
सो अपने आप को बर्बाद कर के देखते हैं ।
- अहमद फ़राज़

(I have heard that my beloved has a soft corner for people with bad conditions and gives them a company, so let's see if s/he likes me after I worsen my condition).


The parody :

सुना है अज़ीज़ (=close to heart) है सोहबत (=company) उसे खुशहालों की ,
सो ख़ुद को बेवजह ही शाद (=happy) कर के देखते हैं।

(I have heard that s/he likes the company of happy people, so let's see if making myself happy without reason works.)

Khud ko kho ke, shayad kisi saanjh tere dar pohoch pau.. Or tere lafzo se ahista ahista...teri rooh me utar jau.

क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को,  खुदा तूने सजा दे दी सीधे-साधे किसान को....

http://imgur.com/2ZRztpD

तमाशाई बने रहिए तमाशा देखते रहिए .... यही दुनिया है तो कब तक ये दुनिया देखते रहिए..?

दरवाजे पर लिखा था.... *कोई भीतर मत आना,* *आज मै दुखी हूँ* पढ़े लिखे मित्र वापस लौट गए भीतर वही गया जो अनपढ़ था छोटा मगर बड़ा महत्वपूर्ण संदेश।।।

*क्या बेचकर हम खरीदे "फुर्सत ऐ "जिंदगी....* *सब कुछ तो "गिरवी"पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में....*

Gf kya kya krwa skti hai 😂 😂  im sure is bande se zyada pyaar koi nhi kr skta ❤️ 


http://imgur.com/a/6HT0V