*एक बहुत ही सुंदर महिला थी*. अपने बेटे को पास के मदरसे मे उर्दू सीखने के लिए भर्ती करवा आयी ... उर्दू पढ़ाने वाला मौलाना उस महिला की सुंदरता के बारे में जानता था. छुट्टी के समय मौलाना ने उसके बेटे से कहा : अपनी अम्मी को मेरा सलाम कहना.... बेटे ने आकर माँ को कह दिया कि मौलाना साहब ने आपको सलाम भेजा है । महिला ने भी बेटे के हाथों सलाम का उत्तर सलाम भेज कर दे दिया। ये सिलसिला हफ्ते भर चला ... महिला ने " पति " से परामर्श किया और अगले दिन बेटे से मौलाना को कहलवाया कि "शाम को घर पर बुलाया है" ... *मौलान खुश*... 3 दिन से नहाया नहीं था, बासी शेरवानी को इस्तरी करवाया, इत्र मारा और पहुँच गया सुंदरी के घर.. महिला ने पहले आवभगत की, चाय नाश्ता करवाया, फिर, बेटे की पढ़ाई के बारे मे जानकारी ली। मौलाना औपचारिक बातें करने के बाद, अपनी असलियत पे आया , कहा : माशा अल्लाह , आपको खुदा ने बड़ी फुर्सत में तराशा है - लेडी : "वो तो है, शुक्रिया" मौलाना : मुझे आपसे इश्क़ हो गया है मोहतरमा ... लेडी : हाँ वो तो है, पर ये बात यदि मेरे पति ने सुन ली तो बहुत मुश्किल होगी, वो आते ही होंगे ... आप अभी जाइए, कल शाम को फिर आईयेगा तब बात करेंगे... मैं आपका इंतज़ार करूंगी ... मौलाना चलने को हुआ ही था कि बाहर से उस महिला के पति की आवाज़ आई : कौन घर में घुसा है, हरामखोर ? मौलाना घबराया ... कहाँ छुप जाऊँ ? महिला ने उसे फटाफट साड़ी पहना दी ,घूँघट कर दिया और गेहूँ पीसने वाली पत्थर की चक्की के पास बैठा दिया और कहा : आप धीरे-धीरे गेहूँ पीसिए ... मैं अभी उनको चाय वगैरह पिला कर बाहर भेजती हूँ, आप मौका देखकर भाग जाना । मौलाना लगे चक्की चलाने और गेहूँ पीसने ... पति ने प्रवेश किया और पूछा कि ये कौन महिला है ? लेडी : पड़ोस मे नए किरायेदार आए हैं, उनकी पत्नी है, गेहूँ पीसने आई हैं .... पति - पत्नी बहुत देर तक हंसी मज़ाक और बातें करते रहे ... 1 घंटे बाद पति ने कहा : मैं जरा नुक्कड़ की दुकान से पान खा कर आता हूँ और बाहर निकल गया। एक घंटे तक गेहूं पीसते-पीसते पसीने से तर बतर मौलाना ने साड़ी उतार के फेंकी और आनन-फानन में वहाँ से सरपट हो लिए। *15 दिन बाद* - महिला के बेटे ने मदरसे में मौलाना से कहा : माँ ने आपको सलाम भेजा है" ... . . . *हरामखोरों, आटा खत्म हो गया होगा* क्या 20 किलो आटा खा गए, जो अब फिर से सलाम भेजा है .... 🏃😄😝
Khushi to bas ek bahana hai..gum se muh modne ka.
Good morning...
मैं आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी ।
राहत इंदौरी
IBPS PO VI CLEARED.......43.4 :)
....कश्मीर पर इतनी सटीक पंक्तियाँ.... दूसरी नही हो सकती....!! *"ताउम्र जन्नत में रह कर, उसे उजाड़ने में गुज़ार दी* और.... *जिहाद बस इस बात की थी, कि मरने के बाद जन्नत मिले..."*
तोड़ना इस देश को, धंधा हुआ.... .......ये सियासी खेल अब गंदा हुआ
सर झुका कर रब वहां से चल दिया..... नाम पर उसके जहां दंगा हुआ
तोल कर रिश्ते नफा नुक्सान में .......आज तन्हा किस कदर बंदा हुआ
क्या छुपाने को बचा है पास फिर .........आदमी जब सोच में नंगा हुआ
मौत से बदतर समझिये जिंदगी........ जोश लड़ने का अगर ठंडा हुआ
आँख जब से लड़ गयी है आपसे........ नींद से हर शब मेरा पंगा हुआ
दूर सारी मुश्किलें उस की हुईं .........पास जिसके आपका कंधा हुआ
जो पराई पीर में "नीरज" बहा ........अश्क का कतरा, वही गंगा हुआ
पंक्तियाँ 'डाली मोगरे की' - नीरज गोस्वामी
देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है राहुल गांधी त्यौहार, कहा जाता है इस त्यौहार को मनाने वाले कभी दुखी नहीं होते ...सौजन्य टविटर🐦
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको!...
... लेकिन वो भूल हो एेसी जिससे
बेज़ार नहीं,
माना के हम यार नहीं,
लो तय है के प्यार नहीं .....
beautiful song. beautiful voice. not auto tuned at least.
Sindhu to face Marin :)..
चला जा रहाँ हूँ इस ज़िन्दगी के साथ किस रफ़्तार मैं ना जाने मंज़िल कहाँ छुपी बेठी हैं हमारे इंतज़ार मैं
Share agar padh Kar smile kara 😎😎 Patient: keeda upar ke daant mein Tha neeche Wala kyun nikal Diya? Doctor: Abbe Neeche wale pe khada hokar he keeda upar Wala daant khata Tha 😂😂😂
“मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब. मेरा वक्त भी बदलेगा.. तेरी राय भी.”…!!!
इस दिल के EVM पे..
बटन कोई भी दबे..
वोट तुम्ही को जायेगा..
today 3 great things first canara bank po.... then mppcs pre cleared... and then mysore maal ...wah re bhand ho ke maza agya aj....
"Let the spark of your spirit, light the fire in your eyes." 😍😘good morning
GooOd MorrninNgg EverY 1......😅😊🌷🌷🌹🌼🌱🌲🌻🌻🌻🌻🍀🍀🍁🍁🌴🌴............... "Nothing great in the world has ever been accomplished without PASSION" 😃💁🙌🙌🏃💪👍👍......... Happy Sunday 🚕🚔🚗🚲🚲🎠🍻🍺🍸🍿🍔🍟🍟😄😃😍😂😂😂😂
मेरे सलीके से मेरी निभाी मोहब्बत में,
तमाम उमर मैंने नाकामियों से काम लिया।
मीर..