
Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana 2020 : Online Registration, Objectives, Eligibility & Benefits
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal briefs the media about how poverty-stricken areas have difficulty in managing. He also talks about ration shops and how the underprivileged still face problems even when it is a Human Right. He also mentions that the Aam Aadmi Party has helped the underprivileged when it comes to providing ration to people in the last five years.
Now people find ration shops and it is readily available for all. He firmly states that the decision taken by the Delhi government is no less revolutionary, the government is introducing doorstep delivery of ration for the underprivileged.
The 'Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana' is designed so that people do not leave their houses and the deliverables are delivered to their home.
https://www.policeresults.com/mukhyamantri-ghar-ghar-ration-yojana/
दिल्ली घर घर राशन स्कीम 2020 के लाभ
- इस योजना का लाभ दिल्ली के गरीब लोगो को प्रदान किया जायेगा।
- दिल्ली घर घर राशन स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिल्ली के वासियो को घर घर राशन मुहैया कराया जायेगा। जिससे उन्हें राशन की दुकानों तक राशन लेने नहीं जाना होगा।
- इस योजना के शुरू होने से राज्य के नागरिको को घर बैठे ही आसानी से राशन प्रदान किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2020 के अंतर्गत एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगाऔर फिर आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत घर बैठे राशन की डिलीवरी चाहते है तो वह उन्हें आवेदन करना करना होगा और मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2020 के तहतआवेदन करने के लिए आपको अपने राशन सम्बंधित राशन डीलर से संपर्क करना होगा और आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी। आवेदन करने के बाद आप अपने अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है और इस Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana 2020 के अंतर्गत लाभार्थी सूची जारी की जायेगा इस सूची में आपको अपने नाम की जांच करनी होगी। मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल जी ने कहा है कि अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन शुरू हो जाएगा। उसके बाद राज्य के नागरिको के घर घर राशन मुहैया कराया जायेगा। https://www.policeresults.com/mukhyamantri-ghar-ghar-ration-yojana/
